Rajasthan Institute of Nursing Chirawa
राजस्थान शिक्षण संसथान की आधारशिला वर्ष 1987 - 88 में सहशैक्षिक आवासीय विद्यालय के रूप में राखी गयी | इसके बाद से ही लगातार उन्नति का मार्ग अपनाये हुए 1996 97 में विद्यालय माद्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत हुआ | इस दौरान आयोजित की जाने वाली कक्षा आठवीं बोर्ड परीक्षा में विद्यालय ने अलग अलग वर्षो में सम्पूर्ण झुंझुनू जिले में सर्वाधिक मेरिट देकर सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किये | सत्र 1999 - 2000 में संस्था ने उच्च माध्यमिक स्तर पर कला, विज्ञानं एवं वाणिज्य संकाय प्रारम्भ किया जिसमे संस्था का परीक्षा परिणाम हर सत्र में संख्यात्मक एवं गुणात्मक दृष्टि से क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट रहा|